विकास यात्रा के साथ आई एस ए ग्राम भारती महिला मंडल जिला बैतूल की टीम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साथ में सहयोग कर रही है।

सारणी। जिले में नवीन विकास कार्यों के अवलोकन एवं उन्हें सफल बनाने के लिए विकास यात्रा कार्यक्रम 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुए नवीन कार्य भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ग्रामों में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, फ्लेक्स ,नारे लेखन ,निबंध प्रतियोगिता, एवं अन्य विशेष कार्य सम्मिलित किए गए हैं। यह यात्रा बैतूल जिले के 10 विकासखंड में अलग-अलग दिनांक में भ्रमण करेगी। विकास यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों की टीम ग्रामों में कार्य कर रहे ,आई एस ए ग्राम भारती महिला मंडल की टीम साथ में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना हर संभव प्रयास कर सभी विकास यात्रा के बिंदुओं को शामिल कर कार्यक्रम को सफल बनाएगी।
दिनांक 6/2/2023 को विकास यात्रा का प्रारंभ जिला बैतूल विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही ब्लॉक आठनेर में कलश यात्रा निकालकर प्रारंभ हुई। यात्रा के दौरान सम्मिलित गांव दबोना,एन खेड़ी, गोकलपुर, पीपल्दारी, बेतिया रैयत, बेतिया माल, अंधेर बावड़ी, वाल खेड़ा,, सोनोरा, बेलकुंड, हीरा देही विकास यात्रा में कलश यात्रा एफ,टी के प्रशिक्षण नुक्कड़ नाटक आई एस,ए टीम ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा विकास यात्रा में अपनी एक्टिविटी की गई। जिससे ग्रामीणों को कार्यक्रम में आनंद आया,।