समग्र विकास के साथ ,ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण ही विकास यात्रा का ध्येय :- विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे
आमला विधायक के नेतृत्व ग्राम छिपानिया पिपरिया कछार, लिखड़ी, नजरपुर, बिजोरी, बामला, जामुनबिछिया, बोंदूरैयत, कलमेश्वरा एवं बिजटटारैयत पहुंची विकास यात्रा
विकास यात्रा में ग्रामों को मिली लाखो की लागत वाली विभिन्न निर्माण कार्यों कि सौगत

आमला। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत विकास यात्रा के दसवें दिन आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सर्वप्रथम शनिवार बाजार स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर पुलावमा आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत को याद कर शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व देश के लिए वीर जवानों के द्वारा दिए सर्वोच्च बलिदान के लिए नमन किया एवम भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया ।
विकास खण्ड के ग्राम छिपनिया पिपरिया में विधिवत कन्या पूजन के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के साथ दसवें दिन की यात्रा का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण जनों की उपस्थिति में अपने संबोधन में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कह की इस विकास यात्रा का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों एवम कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जन जाग्रति के माध्यम से जनता और सरकार के बीच संवाद एवम विश्वास के पुल का निर्माण करना है। विकास यात्रा का दूसरा उद्देश्य , विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ से हितग्राहियों को लाभांवित करना भी है।
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विभिन्न ग्रामों में यात्रा के दौरान ग्रामीणों के द्वारा रेखांकित प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम-सीएम सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, भू अभिलेख शुद्धीकरण, आयुष्मान-आधार कार्ड शिविर, स्वामित्व योजना, रोजगार के लिए ऋण संबधित समस्याओं को ध्यान पूर्व सुना एवम संबधित विभागाध्यक्ष एवम संबधित अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से संबधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश विकास दिए।
*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नगर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों का लिया जायजा*
विकास यात्रा के प्रारंभ में नगर के एकीकृत विकास के उद्देश्य आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न आधारभूत ढांचागत विकास एवं उन्नयन के कार्यों का जायजा लिया। एक करोड से अधिक लागत वाली एकीकृत कार्ययोजन में सम्मिलित शनिवार बाजार निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं पॉवरिग ब्लॉक एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
*लाखों के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण संपन्न*
आज विकास यात्रा के दसवें दिवस पर ग्राम बामला मे हनुमान मंदिर के पास विधायक निधि से स्वीकृत और सांस्कृतिक मंच लागत राशि 3.00 लाख ग्राम छिपानिया पिपरिया में 10लाख लागत से दो सी सी रोड ग्राम कछार में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 41.60 लाख लागत से नल जल योजना,14 लाख लागत से बोदुढ मार्ग एवम बोदुढ रैयत में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 17.64 लाख लागत से नल जल योजना का भूमिपूजन समेत विभिन्न कार्यों का लोकार्पण संपन्न हुआ
विकास यात्रा के दौरान सड़क, पानी, बिजली, राशन वितरण, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। साथ ही राशन , पेंशन, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के पत्र हितग्राहियों को सौंपे।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष गणेश यादव, यशवंत यादव मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता हरि यादव, मनीष खंडाग्रे भवानी सुयवंशी,महेश मास्कोले अभिराम यादव, भाररु यादव लखन यादव, रतन धुर्वे, लोकेश देहरिया, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवम अधिकारी गण उपस्थित रहे