नपा सारनी में सभापति व पार्षदों के लिए कक्ष का हुआ आवंटन
सभापती व पार्षद को नपा अध्यक्ष ने बैठाकर विधवत शुभांरभ किया
Contents
सारनी। नपा सारनी में सभापतीयो व पार्षद के लिए कक्षा आवंटन हुआ इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम,विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चन्द्रा , महामंत्री प्रकाश शिवहरे, पार्षद ददन सिह राणा,योगेश बर्डे,मनोज ठाकूर,मनीष धोटे,प्रविण सोनी ने सभापति भीम बहादूर थापा को विधवत कक्ष मे बैठाकर कक्ष का शुभांरभ किया। सभी लोगो ने नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी का आभार माना।
Advertisements
Advertisements