कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में शैक्षणिक विभाग में सरना नामक वेबसाइट का किया शुभारंभ
पाथाखेड़ा सारणी क्षेत्र में सरना वेबसाइट के माध्यम से छात्रों का होगा सर्वांगीण विकास:-सुधा चंद्रा
सारणी:-युग सारथी वेलफेयर सोसाइटी का प्रथम उपक्रम सार अरेना का लोकार्पण समारोह आज डोंगरे लोन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनन्या सोमेन्दु कुंडू ,विशिष्ट अतिथि में श्री सुधा चंद्रा ,एवं विशेष अतिथि श्री पी आर पवार थे । माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती अनन्या कुंडू ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की एक कविता के माध्यम से यह कहां की जहां ज्ञान का प्रकाश होता है वहां डर का कोई स्थान नहीं होता है और ऐसे निडर भारत के निर्माण के लिए सार अरेना का प्रयास अति प्रशंसनीय है ।
माननीय अति विशिष्ट अतिथि श्री सुधा चंद्रा ने अपने व्याख्यान में कहा कि सार अरेना में शैक्षिक ,सहशैक्षिक, बच्चों की काउंसलिंग करियर मार्गदर्शन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तथा बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकाल कर निखार ना समाहित है ।
माननीय विशिष्ट अतिथिश्री पी आर पवार ने कहा नगर के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सार अरेना कटिबद्ध है । स्कूली शिक्षा के अलावा भी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक अन्य शिक्षा कार्य की आवश्यकता होती है । उन्ही शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाने हेतु युग सारथीका यह उपक्रमसार अरेना नेयह प्रथम प्रयास किया है कार्यक्रम के अंत में सर आरणा के संचालक श्री आशीष राय तथा सरसंघचालक सुश्री परवीन ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा नगर वासियों से सर अरेना वेबसाइट से जुड़कर अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपील की इस अवसर पर प्रमुख रूप से आसिफ विश्वास मनीषा भ्रमण नियम अमृता जी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।