खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास :- रोशन जैन समर कैंप के माध्यम बच्चों मैं खेलकूद के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है :-किशोर बर्दे

RAKESH SONI

खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास :- रोशन जैन

समर कैंप के माध्यम बच्चों मैं खेलकूद के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है :-किशोर बर्दे

सारनी। शोभापुर कॉलोनी के हवाई पट्टी में “भारत अकैडमी” के माध्यम से 1 अप्रैल से लेकर 3 जून तक क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों का समर कैंप का आयोजन किया गया। भारत अकैडमी के संचालक विजेंद्र पाल, सलमान सिंघानिया, रवि यादव,सत्यरंजन सरकार ने बताया की
इस समर कैंप में लगभग 200 बच्चों ने 61 दिनों तक विभिन्न विधाओं, जैसे खेलकूद में फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो खो, 100 मीटर दौड़ ,नन्हे बच्चों की कुर्सी दौड़, जैसे खेलों में भाग लिया। साथ ही व्यक्तिगत निजी विकास के कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण देने की कला ,संगीत वाद्य यंत्रों को बजाने की कला, हारमोनियम ,ढोलक, तबला जैसे शास्त्री वाद्य यंत्रों को बजाने की कला सिखाई गई।

4 जून को इस समर कैंप समापन कार्यक्रम में सारणी नगर पालिका के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार जैन, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार ,थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ,भाजपा प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा , वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद दशरथ सिंह जाट,कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर चौहान ,भगवान जावरे, भोला कांति, अमित सपरा, प्रकाश डेहरिया सहित शहर के सभी गणमान्य नागरिकों के बीच समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया ।इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया उसके पश्चात 3 साल की बच्ची माना के द्वारा हारमोनियम बजाकर राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीक्षा हालदार, अर्पिता हालदार, अनुष्का राय ,किरण, डिंपल ,प्राची मन्नासे के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इसके पश्चात प्रवीण सोनी, लक्ष मालवीय ,चंद्रशेखर ,अभिनव शंकर के द्वारा ढोलक वादन की प्रस्तुति दी गई न केवल शोभापुर कॉलोनी अपितु घोड़ाडोंगरी से आए हुए बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। इंडियन आयल के संचालक अमित सपरा द्वारा सप्रा फिंलिंग प्वाइंट बगड़ोना के 20 वर्ष पूरा होने एव अपने जन्म दिन पर सभी बच्चे एवं पेरेंट्स को शीतल पेय फ्रूटी वितरण किया गया। जे एस आर एस एवं बाल कृष्ण स्कूल के संचालक राजेंद्र यादव के द्वारा भी नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया।

 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने कहा कि ग्रीष्मकालीन समर कैंप के आयोजन से छोटे छोटे, नन्हे नन्हे बच्चों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास भी होता है, बच्चों को आज के परिवेश की *पर्सनालिटी डेवलपमेंट* की शिक्षा दी जाती है, इस तरह के समर कैंप का आयोजन इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रोशन जैन ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बच्चों को हर क्षेत्र का ज्ञान होता है ,कैसे अपने आपको प्रस्तुत करना है ,कैसे खेलना है ,किसी से कैसे बात करनी है, इन चीजों की शिक्षा भी समर कैंप के माध्यम से दी जाती है इस तरह एक बहुत खूबसूरत आयोजन का नाम समर कैंप है ।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजीत सिंह और सुधा चंद्रा ने कहां की विजेंद्र पाल ,सलमान सिंघानिया एवं रवि यादव, गोपाल सरकार , रंजन सरकार, गौरव गोरे, रोहित पाल, तुषार यादव, जीशान अंसारी, अमूल्य वाडिवा,अनामिका पाल के संयुक्त प्रयास से इस क्षेत्र में यह समर कैंप एक अच्छा आयोजन बनता चला जा रहा है, आने वाले समय में इसमें और किस तरह से वृद्धि की जाए और सुंदर कैसे बनाया जाए इस पर आयोजन समिति के साथ विचार कर हम सब इनका पूर्ण सहयोग करेंगे।

इस कार्यक्रम में संचालन रोशनी देशमुख एवं उनकी पूरी टीम बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों पालक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!