अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक सम्पन्न , जनकलाल मवासे जिला अध्यक्ष , लिपी पदमाकर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चुने गये।
बैतुल। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद शाखा बैतूल की बैठक द पब्लिक कैफे इटारसी रोड में सम्पन की गई । जानकारी देकर संघटन के सचिव सुनील सरयाम ने बताया कि बैठक की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा वीरांगना रानी दुर्गावती एवं पूर्व जिला अध्यक्ष के छायाचित्र की पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की गई बैठक की अध्यक्षता डॉ श्रीमती लिपि पद्माकर द्वारा की गई अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद शाखा बैतूल का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जनकलाल मवासे को जिला अध्यक्ष बनाया गया महिला प्रकोष्ठ से डॉ श्रीमती लिपि पद्माकर को जिला अध्यक्ष बनाया गया जिला कार्यकारिणी में श्रीमती लिपि पद्माकर, डॉक्टर कृष्णा मौसीक मंटू सिंह उईके (सरपंच) ,मोहन उईके शंकर अहाके(उपाध्यक्ष) योगेश धुर्वे (संगठन मंत्री),सुनील सरियाम (जिला सचिव )श्रीमती कंचन वटी( कोषाध्यक्ष)श्रीमती देवंती अखंडे (जिला प्रचार सचिव) महिला प्रकोष्ठ में कंचन वटी जिला उपाध्यक्ष बनायी गई। बैठक में प्रतिभा उईके ,प्रमिला धुर्वे ,रचना उईके ,जयराम धुर्वे, जंगू सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।