अखील भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन।

सारणी। अखील भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला बैतूल के द्वारा जिले के चोपना क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर बैतूल के माध्यम से सौंपा गया जिसमे प्रदेश एवम कुछ स्थानीय समस्याओं को अलग अलग मांग पत्र में सम्मिलित किया गया जिसमे प्रदेश स्तरीय समस्या जैसे प्रमाण पत्र धारी किसानों को पट्टा प्रदान करना एक ही खसरे की भूमी दो किसानों को आवंटित किया गया है
उसे ठीक किया जाए कुछ स्थानीय समस्या जैसे नांदिया घाट एवं सीवन पाट ब्रिज का निर्माण कर वर्षा काल के पहले उसे आवागमन हेतु चालू किया जाए ग्राम पंचायत शक्तिगर बादलपुर डेहरी अमधाना में आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाया जाए चोपना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास एव रेबनी का सीमा रेखा चिन्हित कर सीमांकन किया जाए झोली नंबर एक मार्ग के भड़ंगा नदी पर ब्रिज का निर्माण किया जाए झोली नंबर एक से लखीपुर चौक तक सी सी रोड का निर्माण किया जाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर संगठन के संभाग संयोजक आजादी लाल कुशवाहा अनिल चंद साना ,रंजीत सिंह अमल मंडल ,नृपेन मण्डल, रमेस हालदार, अरुण मंडल,अशोक विश्वास ,सुवाल दास, सुशान्त विश्वास,प्रभाष मण्डल,दिनेश हालदार आदि उपस्थित थे