बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की सभी छात्राएं देगी परीक्षा
बैतूल जिले में संचालित बालाजी नर्सिंग कॉलेज की ओर से उच्च न्यायालय हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका दायर की गई थी

सारणी। बगडोना सारनी में स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं अगले माह होने वाली नर्सिंग परीक्षा में होंगे सम्मिलित क्योंकि छात्र काफी लंबे समय से परेशान हो रहे थे जिसके कारण अब काफी लंबे समय के बाद अब माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अनुमति मिल गई है की सभी छात्र-छात्राओं की परिक्षा होगी कोई भी छात्र-छात्राएं परिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे,
बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के संचालक ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर में बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बगडोना द्वारा याचिका दायर की गई थी एवं माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष यह पक्ष रखा गया कि नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ो विद्यार्थी स्कॉलरशिप पर पढ़ पाते हैं और आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद हजारों रुपए का शुल्क जमा कर अपने सुनहरे भविष्य के सपने देखते हैं कि हम नर्सिंग करके हमारे भारत देश में सेवा देंगे। एक दौर जब हमारे भारत देश में करोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ने के लिए जब पूरा भारत संकट में था तब हमारे देश की नर्सों ने अपने आप को संकट में डालकर कई लोगों की जान बचाई थी इसीलिए छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए आदरणीय उच्च न्यायालय से उनकी परीक्षा हेतु अनुमति मांगी गई थीं इसके बाद माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई और जिन छात्र-छात्राओं ने अध्ययन किया है या प्रशिक्षण लिया है अगर वहां परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो ही उन्हें आगे का लाभ मिलेगा।