प्रतिदिन विभिन्न मंडलों द्वारा किया जा रहा अखंड चालीसा पाठ ।
सारनी। सी एच पी 4 सारनी में चल रहे 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ के आठवें दिन नवजोत रामायण महिला मंडल पाठाखेड़ा वार्ड क्रमांक 1 सारणी द्वारा अखंड चालीसा पाठ में मात्र शक्तियों ने भी अपनी हाजरी लगाई जिसमे वार्ड क्रमांक 1 कि पार्षद छाया अतुलकर, हेमा दीवान ,रिंकी मालवी ,ऊषा नागले, प्रीति चौकीकर, मीरा मालवी ,वर्षा पाटिल ,द्रोपति नागले ,लक्ष्मी पवार ,दुर्गा पंडाग्रे, अंजली मालवी, कल्पना मालवी, अर्चना सोनी ,खेमलाता सोनी, सरिता सोनारे, द्वारा हनुमान चालीसा की संगीतमयी प्रस्तुती दी। आयोजन समिति ने सारणी की समृद्धि के लिए चल रहे 11दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भक्तजनों से आग्रह किया है इस अवसर पर संजय झरबड़े, आनंदी यादव ,आर पी द्विवेदी, मुकेश सोनी ,जगदीश गौर दिनेश वर्मा ,अर्जुन यादव ,राकेश सोनी, शिवा माथनकर ,गिरधारी शर्मा, आकाश बिहारे जितेंद्र सूर्यवंशी दीपक परिहार ,आर के खांडवे, रवि सूर्यवंशी आदि सभी भक्त मंडली उपस्थित रहे ।