वायु सेना अधिकारी पी एस सांगवान का सेवा भाव प्रेरणा दायी है पी एस सांगवान और नीलम सांगवान ने विवाह वर्षगांठ पर गौशाला को राशि भेंट की

RAKESH SONI

वायु सेना अधिकारी पी एस सांगवान का सेवा भाव प्रेरणा दायी है

पी एस सांगवान और नीलम सांगवान ने विवाह वर्षगांठ पर गौशाला को राशि भेंट की

आमला। कोसो दूर जाने के बाद भी आमला के माटी की खुशबू लोगो को जोड़े रहती है सेवा भावी कार्यो में हमेशा से अग्रणी रहे वायु सेना आमला में पूर्व में पदस्थ रहे तेजतर्रार अधिकारी पी एस सांगवान जो कुशल कर्तव्य निष्ठ अधिकारी होने के साथ साथ एक सेवाभावी के रूप में जाने पहचाने जाते रहे है।आमला में अपनी पदस्थी के दौरान आमला में विभिन्न सेवाभावी कार्यो में ये हमेशा अग्रणी रहे।इन्होंने कोरोना काल के विपरीत समय मे जरूरतमंद लोगों को मदद करना उन्हें खाद्य सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद की वस्तुओं को पहुंचाने में ये हमेशा आगे रहे है। कोरोना काल की प्रसिद्ध जनता रसोई जिसमे जरूरत मंद को भोजन करवाया जाता था।इसमें भी आपका समय समय पर योगदान रहा है।साथ ही श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति को समय समय पर आपने सहयोग दिया ।आज पी एस सांगवान और श्रीमती नीलम सांगवान ने अपनी विवाह की 32 वी सालगिरह पर श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति को ग्यारह सौ रुपये भेंट किये उल्लेखनीय है कि समय समय पर गौशाला परिवार को सांगवान जी सहयोग करते रहते है।गौशाला परिवार के सदस्यों ने सांगवान जी के इस सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है और उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!