एयरफोर्स अपनी जगह सुरक्षित करने निकला  एयरफोर्स ने 112 अतिक्रमणकारियो को किया चिन्हित ,राजस्व दल ने की नपाई

RAKESH SONI

एयरफोर्स अपनी जगह सुरक्षित करने निकला 

एयरफोर्स ने 112 अतिक्रमणकारियो को किया चिन्हित ,राजस्व दल ने की नपाई

आमला। शहर में एयरफोर्स और तहसील दल ने गुरुवार 2 मार्च को वायुसेना भूमि का सीमांकन किया गया मटन मार्केट , मेनमार्केट से तहसील कार्यालय तक कुल 2 की मी दूरी तक नपाई कार्य किया गया ।नगर के हल्का पटवारी कमलेश जैसवाल ने बताया वायुसेना दल द्वारा मटन मार्केट से मेनमार्केट तहसील कार्यालय तक 112 लोगो को चिन्हित किया गया है ।इसमें ऐसे व्यापारी ,दुकानदार शामिल है जिन्होंने वायुसेना की भूमि पर पक्के निर्माण ,टीनशेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है ।कब्जा हटाने के लिए 112 लोगो को नोटिस जारी किए जा रहे है जिसके बाद अगर वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर कब्जा अगर नही तोड़ते है तो एयरफोर्स व राजस्व दल द्वारा फिर कार्यवाही कर कब्जा हटवाया जाएगा।गौरतलब होगा की मटन मार्केट में कुछ दुकानदारों द्वारा वायुसेना भूमि पर पक्के मकान व गोडाउन तक निर्माण करवाए गए है ।व मेनमार्केट में भी प्रभावशाली लोगों द्वारा वायुसेना सड़क के सोल्डरों पर ही क्रांकीट कर अपनी दुकानें बड़ा ली गई है जिसमे वह अपनी समग्रियो को रखते है ,वही यह मार्ग खानापुर पंप हाउस तक वायुसेना के अधीन है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!