जिले के प्रवास पर आए मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार जी को कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन ।
सारणी। कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ जिला बैतूल संबध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी को बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से चोपना क्षेत्र के 36 ग्रामों में वर्ष 1968 से वर्ष 1988 तक बसाए गए ऐसे किसान जिन्हें भूमि तो प्रदान किया गया परंतु उस भूमि का बही पट्टा नहीं दिया गया बही के बदले में उन्हें शासन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था जिस प्रमाण पत्र से किसान शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है तब से किसान निरंतर पट्टा बनाने की मांग शासन से करते आ रहे हैं परंतु उनकी समस्याओं का समाधान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है हम संगठन के माध्यम से मांग करते हैं कि बसाए गए हजारों परिवारों को प्रमाण पत्र के बदले पट्टा प्रदान कर उन्हे उनके भूमि का स्वामित्व प्रदान किया जाए साथ ही दूसरी प्रमुख समस्या सहकारी बैंक से है जो वर्तमान में शाहपुर में स्थित है 36 ग्रामों के किसानों को पैसे का लेनदेन करने हेतु 32 किलोमीटर चलकर शाहपुर जाना पड़ता है उनके सोसाइटी से संबंधित समस्त लेनदेन शाहपुर में ही होते हैं अतः सहकारी बैंक की एक शाखा शाहपुर के स्थान पर चोपना में ही होना चाहिए जिससे किसानों का लेनदेन सुगम हो सके वर्तमान समय में सहकारी बैंक शाहपुर में जिस स्थान पर स्थित है वहां सड़क के किनारे किसानों के लिए ना वाहन पार्किंग की व्यवस्था ना बैठने की समुचित व्यवस्था है दिन भर लंबी लाइन लगाकर किसान सड़क पर खड़े रहते हैं इस समस्या से निजात पाने के लिए चोपना क्षेत्र के समस्त किसानों की मांग है कि सहकारी बैंक की एक शाखा चोपना में ही हो ज्ञापन देने के अवसर पर कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के संभाग संयोजक अजादिलाल कुशवाहा कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के जिले के प्रभारी हरिओम कुशवाहा तहसील अध्यक्ष अनिलचंद्र साना अमल मंडल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे