बैतूल जिले के सभी कॉलेजों को राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से हटाकर पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से जुड़ने पर अखिल विद्यार्थी परिषद सारनी ने शासकीय महाविद्यालय सारनी में मनाया जश्न

RAKESH SONI

बैतूल जिले के सभी कॉलेजों को राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से हटाकर पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से जुड़ने पर अखिल विद्यार्थी परिषद सारनी ने शासकीय महाविद्यालय सारनी में मनाया जश्न

सारनी:- प्रदेश में लंबे समय बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी बनाई थी। जिसमें बैतूल जिले के सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालय को जोड़ा गया था। यूनिवर्सिटी बनते ही बैतूल जिले के छात्र छात्राओं द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया। जिसके बाद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के रवैया के खिलाफ कॉलेज परिसर हो या रोड पर आकर बड़े-बड़े आयोजनों के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराकर राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय से बैतूल जिले को हटाकर पुनः बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जोड़ने की मांग तेज हुई। इसके बाद अल्प समय की कांग्रेस सरकार बदली और प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार का काबिज हुई।जिसके बाद भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार बैतूल जिले को बीयू में जोड़ने के लिए क्रमबद्ध धरना प्रदर्शन आंदोलन ज्ञापन सौपकर कर अपना विरोध जताते रहे। नगर मंत्री मोनू सराठे ने बताया कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्र- छात्राओं से अनावश्यक शुल्क वसूलना और महंगी फीस, समय पर मार्कशीट का ना आना अन्य ऐसी यूनिवर्सिटी की नीतियों से जिले के छात्र काफी निराश थे और उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता था। राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की अपेक्षा अत्यधिक फीस ले रहा था। जिसका विरोध करने पर भी यूनिवर्सिटी द्वारा कोई राहत छात्रों को नहीं दी गई। अपने रवैया के चलते यूनिवर्सिटी हमेशा सुर्खियां में रही। लंबे संघर्ष के बाद कैबिनेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय से बैतूल जिले के सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालय को हटाकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जोड़ने का निर्णय लिया गया। सीएम के इस फैसले से छात्र संगठन एवं छात्र छात्राओं में काफी हर्ष व्याप्त है।

 

मुख्यमंत्री के बैतूल आगमन पर भी सौपा था ज्ञापन

विद्यार्थी परिषद के नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बैतूल आगमन पर एबीवीपी का प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से भेंट कर उन्हें भी राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय की खामियां ओर उनसे होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द हम राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय से बैतूल जिले के सभी कॉलेज को हटाकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जोड़ेंगे इसके कैबिनेट की बैठक में राजा शंकरशाह से हटाकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से जोड़कर छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मुख्यमंत्री ने दी है।

 

उच्चशिक्षा मंत्री का दरवाजा भी खटखटाया था

छात्र नेता ने लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के खिलाफ लामबंद आंदोलन किए इसी तारतम्य में वे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर उन्हें भी सभी समस्या जो कि राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय से बैतूल जिले के छात्र छात्राओं को हो रही थी। इससे अवगत कराया जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था, कि हमारे द्वारा बैतूल के सभी कॉलेजों को राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से हटाकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में जोड़कर छात्र हित मे निर्णय लिया जाएगा।

 

 

कॉलेज में फोड़े फटाके,मिठाई बाटी मनाया जश्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ता ने शासकीय महाविद्यालय सारनी पहुँचकर सभी छात्रों के साथ पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार भी किया साथ ही छात्रों व महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टाफ को मिठाई खिलाकर अपने संघर्ष से मिली जीत का आनंद लिया इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मोनू सराठे, पूर्व प्रांत कार्यकारणी सदस्य आकाश सिन्हा, नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु, चेतन चौरे, संतोषी रानाडे, यश देशमुख एवं अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!