ताप विद्युत गृह से एन टी पी सी ज्वाइन कर ने के बाद,राजपूत को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान।

सारनी। सतपुडा ताप विद्युत गृह से संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर जिला उमरिया स्थानांतरित हुए कुंदन सिंह राजपूत सहायक अभियंता का चयन राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के उचाहार ताप विद्युत गृह जिला रायबरेली में होने के कारण मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से अपनी सेवायें छोड़कर जा रहे हैं।मुख्य अभियंता कार्यालय में समिती की ओर से कुंदन सिंह राजपूत को स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार ने सम्मान किया ।श्री राजपूत के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाबा मठारदेेव की कृपा सदैव परिवार पर बनी रहे। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि श्री राजपूत ने अपनी शेष राशि समिती को अनुदान स्वरूप प्रदान कर दी है।इस अवसर पर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार , कार्यपालन अभियंता मुख्यालय संजीव त्रिपाठी, मनोज सोनी कार्यपालन अभियंता परीक्षण क्रमांक 4 , संजय माथनकर सहायक अभियंता , एस के पांडे अधीक्षण अभियंता सिविल, आर के सोनी कार्यपालन अभियंता सिविल एक और निलेश वराठे उपस्थित थे।