प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वन मंत्री द्वारा सारनी के आदिल खान को किया गया पुरस्कृत

RAKESH SONI

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वन मंत्री द्वारा सारनी के आदिल खान को किया गया पुरस्कृत

सारनी। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में सप्ताह के अंतिम दिन वन्य प्राणी सप्ताह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार 07 अक्टूबर को किया गया। 

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड के माध्यम से ट्रैकिंग रूट प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर से नवंबर 2021 तक किया गया था, जिसमें बैतूल जिले से सारनी निवासी वाइल्ड लाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन एक्टिविस्ट आदिल खान ने भी हिस्सा लिया था। इसी क्रम में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आए विजेताओं को भोपाल में पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया, बैतूल जिले से आदिल खान के प्रथम आने पर वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा वन विहार में हुए कार्यक्रम में आदिल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीता राजोरा भी वन मंत्री के साथ पुरस्कार वितरण के समय मौजूद थीं।आदिल ने बताया कि उन्होंने उत्तर वन मंडल बैतूल के पास मौजूद एक झरने तक ट्रैकिंग रूट बना कर दिया था, जिसमें जंगल में मौजूद वृक्षों व वन्य प्राणियों की भी जानकारी दी गई थी। जिसका चयन इको पर्यटन बोर्ड द्वारा किया गया है, इस हेतु बैतूल जिले में प्रथम आने पर वन मंत्री के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। आदिल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में उक्त प्रोजेक्ट के तहत ट्रैकिंग एक्टिविटी शुरू की जाएगी जिससे ग्रामीणों को भी रोज़गार मिलेगा और वन्य प्राणियों एवं जंगल के संरक्षण में भी ग्रामीणों में जागरूकता आएगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!