आबकारी विभाग बैतूल द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

सारणी। आज दिनांक 17/05/ 2022 को कलेक्टर महोदय श्री अमनवीर सिंह बैस जिला बैतूल एवं एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवम् परिवहन के रोकथाम हेतु वृत्त सारणी के पुरानी सारणी, सारणी, मोर डोंगरी, विक्रमपुर, घोघरी, लोनिया मे आबकारी सारणी एवम् थाना सारणी के द्वारा संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानो से 15 लीटर महुआ हाथ भट्ठी मदिरा, एवं 850 किलो महुआ लाहन विधिवत रुप से सेम्पल लेकर नष्ट किया गया तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क / च के अन्तर्गत कुल 04 प्रकरण कायम किया गया है। जब्त की गई मदिरा महुआ लाहान का अनुमानित मूल्य 44000 ₹ है। उक्त कार्यवाही सहायक लिजा आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे, आबकारी वृत सारणी प्रभारी, आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी, आबकारी उपनिक्षक श्री गौरव पांडेय, आबकारी आरक्षक , नगर सैनिक तथा पुलिस थाना सारणी के स्टाफ द्वारा की गई है।