सारणी सहित पावर जनरेटिंग कंपनी के बिजनेस ट्रांसफार्मेशन और डिजीटाइजेशन का क्रियान्वयन करेगी ‘एक्सेंचर’

RAKESH SONI

सारणी सहित पावर जनरेटिंग कंपनी के बिजनेस ट्रांसफार्मेशन और डिजीटाइजेशन का क्रियान्वयन करेगी ‘एक्सेंचर’

बैतुल /सारणी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा बिजनेस ट्रांसफार्मेशन और डिजीटाइज़ेशन के लिए इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) क्रियान्वयन हेतु एक्सेंचर (Accenture) का चयन किया है। उसके लिए प्रदेश का महत्वपूर्ण विद्युत उत्पादक केंद्र सारणी सहित पावर जनरेटिंग कंपनी की ईआरपी परियोजना की शुरूआत गत दिवस एक समारोह में हुई। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, डायरेक्टर कॉमर्शियल श्री प्रतीश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक श्री बी. एल. नेवल व एक्सेंचर के एमडी श्री मनोज चतुर्वेदी एवं पावर जनरेटिंग कंपनी के अभयिंता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एक्सेंचर एक वैश्विक प्रबंधन परामर्श और पेशेवर सेवा फर्म है, जो रणनीति, परामर्श, डिजिटल, प्रौद्योगिकी और संचालन सेवाएं प्रदान करती है। एक्सेंचर फॉच्र्युन ग्लोबल कंपनी है।

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने सफल ईआरपी क्रियान्वयन के लिए पावर जनरेटिंग कंपनी के परियोजना कार्यालय के सभी अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईआरपी पावर जनरेटिंग कंपनी के लिए नींव का पत्थर साबित होगी। प्रबंध संचालक ने अभियंताओं व कार्मिकों का आह्वान किया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी व कत्र्तव्यनिष्ठा से ईआरपी परियोजना को इसकी मंजिल तक पहुंचाएं। श्री मनजीत सिंह ने आशा व्यक्त की कि एक्सेंचर सफलतापूर्वक इस परियोजना का क्रियान्वयन कर, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की उम्मीदों व मापदंडों पर खरी उतरेगी।

विश्व की अग्रणी आईटी कंपनियों में से एक ‘एक्सेंचर’ को पावर जनरेशन सेक्टर में ईआरपी क्रियान्वयन का वृहद् अनुभव है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!