आगजनी में साल भर का राशन और नकदी जलकर खाक बेघर परिवार की मदद में आगे आए इंजीनियर सुनील सरियाम

RAKESH SONI

आगजनी में साल भर का राशन और नकदी जलकर खाक

बेघर परिवार की मदद में आगे आए इंजीनियर सुनील सरियाम

सारनी। समीपस्थ ग्राम रैय्यावाड़ी में मंगू वरकडे का मकान आगजनी में जलकर खाक हो गया। साथ ही मकान में लगी आग में साल भर का राशन और नकदी समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना से पूरा परिवार सदमे में है। 2 दिन पहले खेत में बने मकान में अचानक आग लग गई थी।

मौके पर दमकल टीम नहीं पहुंचने की वजह से चाह कर भी ग्रामीण समय रहते आग पर काबू नहीं पा सके। मंगू वरकडे ने बताया घर में सीट डालने के लिए बेटे द्वारा भेजे गए 70 हजार रुपए नकद रखे थे। इसके अलावा 10 क्विंटल गेहूं, 6 कुंटल चावल, चना, मूंग, मसूर, उड़द, मक्का रखी थी। आग में घरेलू सामान और जेवर भी जलकर खाक हो गए हैं। परिवार को सदमे से बाहर निकालने इंजीनियर सुनील सरियाम मदद में आगे आए। इन्होंने घरेलू जरूरी सामग्री व वस्त्र भेंट किए हैं। सुनील बताते हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मंगू वरकडे के यहां हुई आगजनी की जानकारी मिली थी। गौरतलब है कि परोपकार के कार्य में इंजीनियर सुनील हमेशा से ही आगे रहे हैं। जैसे ही उनको आदिवासी परिवार के बेघर होने की खबर मिली। वैसे ही मदद में आगे आए। मंगू वरकडे ने कहा भले ही आगजनी में मेरा घर द्वार जलकर खाक हो गया है। लेकिन आज भी ऐसे लोग मौजूद है जो हमें अपना मान कर हमारे दुख में शामिल हो रहे हैं। सुनील द्वारा उपलब्ध कराई गई जरूरी खाद्य सामग्री और वस्त्र पाकर वरकडे परिवार का दुख कम हुआ है और चेहरे पीआर मुस्कान लौटी है। अच्छी बात उठ है कि पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मुआवजे का आश्वासन दिया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!