कोदो-कुटकी, ज्वार एवं बाजरा की खेती को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित  

RAKESH SONI
कोदो-कुटकी, ज्वार एवं बाजरा की खेती को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित  

बैतुल। कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र बैतूलबाजार मेें आरकेवीवाय योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 मिलेट मिशन के तहत 27 एवं 28 दिसंबर को कृषकों एवं व्यापारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम संभाग श्री बीएल बिलैया, उप संचालक कृषि श्री आरजी रजक, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री रामबीर सिंह राजपूत सहित विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी।

कार्यशाला में संयुक्त संचालक कृषि श्री बिलैया ने एफपीओ बनाकर प्रसंस्करण तथा विपणन गतिविधियों से कोदो, कुटकी, ज्वार एवं बाजरा उत्पादक किसान की आमदनी को बढ़ाने तथा इनका सेवन करने से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले फायदों की जानकारी दी। उप संचालक कृषि श्री रजक द्वारा कोदो-कुटकी व ज्वार की खेती करने के लाभ की जानकारी दी गई तथा इसकी खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। कृषि उपज मण्डी सचिव श्री एसके भालेकर द्वारा व्यापारियों से परिचर्चा कर विक्रय सुनिश्चितता का विश्वास दिया गया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राजपूत द्वारा इन फसलों में जलप्रबंधन की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल बाजार के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीके वर्मा द्वारा कोदो-कुटकी व ज्वार की खेती की तकनीकी जानकारी, कृषि वैज्ञानिक श्री आरडी बारपेटे द्वारा ज्वार तथा बाजरा की उन्नत खेती, डॉ. मेघा दुबे द्वारा इन फसलों को जीवामृत बीजामृत, घनजीवामृत अच्छादन तथा वाफसा द्वारा कम लागत से प्राकृतिक खेती द्वारा उत्पादन की जानकारी दी गयी। उपसंचालक उद्यान श्री राजकुमार कोरी द्वारा उद्यानिकी से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। बीज निगम के प्रभारी श्री राजेश मौर्या द्वारा इन फसलों की बीज उपलब्धता की जानकारी दी गई। प्रभारी प्रचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र बैतूल बाजार श्री चन्द्रशेखर चौधरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!