जल जीवन मिशन अन्तर्गत हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन।
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा म. प्र जल निगम मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम जल जीवन मिशन परियोजना कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा से महाप्रबंधक सतीश गुप्ता, उपमहाप्रबंधक बसंत बेलवंशी एवं परियोजना प्रबंधक जन सहभागिता सुशीला मरावी का आवागमन हुआ।
उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यर्ताओ का परिचय लिया गया एवं योजना से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ता द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए इसे और बेहतर ढंग से करने की इक्षा जाहिर किया। उक्त मिशन में गढ़ा,मेंढ़ा,वर्धा,घोघरी,अपर वेदा, समूह जल प्रदाय योजना बैतूल जिसकी परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा म.प्र एवं क्रियान्वयन सहायक संस्था ग्राम भारती महिला मंडल बैतूल है इस परियोजना में 3 जिले के 227 ग्राम चयनित किए गए है जिससे इस परियोजना द्वारा इन ग्रामों को लाभांतित किया जाएगा। उक्त परियोजना कार्यक्रम में वर्तमान स्थिति तक 5 विकासखंड में सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है। आज की समीक्षा बैठक में मुख्य चर्चा अगामी गतिविधियां कार्य जैसे शतप्रतिशत जनसभा एवं ग्रामसभा PRA, VAP, VWSC समिति के बैंक खाते खुलवाना, ग्राम में SHG’s समूहों की मीटिंग लेना, ग्राम में कैशबुक एवं मेंटेनेंस रजिस्टर बटवाना एवं अंशदान संग्रहण करवाना है। समीक्षा बैठक में सुशीला मरावी द्वारा बताया गया की जल जीवन मिशन के तहत जल निगम द्वारा सर्फेस डैम के माध्यम से पानी फिल्टर व टेस्टिंग होकर टंकी द्वारा ग्राम के अंतिम घर तक पहुंचेगा एवं ग्राम की टंकी में बल्क वाटर मीटर लगेगा l संस्था प्रमुख अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्य में जो सुधार की आवश्कता है उसे और अच्छे से करने पर विशेष चर्चा की गई एवं अगामी गतिविधि कार्यों पर शुभकामनाए दी गई। परियोजना प्रबंधक श्रीमान लीलाधर गड़ेकर द्वारा आगामी गतिविधि कार्यक्रमों में होने वाली मुख्यविशेषता एवं उसके उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया गया। साथ ही संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ता से कार्यों में गति लाने की इक्षा जाहिर करते हुए और उसे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए शुभकानाए दी। उक्त कार्यक्रम में पी आई यू छिंदवाड़ा से महाप्रबंधक सतीश गुप्ता उपमहाप्रबंधक बसंत बेलवंशी, प्रबंधक जन सहभागिता सुशीला मरावी, संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल संस्था परियोजना प्रबंधक लीलाधर गड़ेकर एवं समस्त आई एस एस टीम की उपस्थिति रही।