शिक्षा के क्षेत्र में नया सवेरा 32.84 करोड़ लागत वाले सर्व सुविधायुक्त सी एम राइज स्कूल का होंगा भव्य भूमिपूजन
शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिवस , विशिष्ठ अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में होगा 32.84 करोड़ लागत वाले सर्व सुविधायुक्त सी एम राइज स्कूल का भव्य भूमिपूजन
आमला। शिक्षा के क्षेत्र में आमला क्षेत्र के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक होगा। नगर को सर्वसुविधा युक्त , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने वाले सीएम राइज स्कूल की सौगात मिलने वाली है। 32.84 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भूमिपूजन मुख्य अतिथि बैतूल हरदा सांसद दुर्गादास उइके , आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे , पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के कर कमलों से जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख समेत जनप्रतिनिधि गण एवम बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न होगा ।
सी एम राइज स्कूल को लेकर ग्राम से लेकर नगर में गजब का उत्साह
भाजपा मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह ने बताया की
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समाज के प्रत्येक वर्ग से आने वाले बच्चों को ज्ञान, कौशल शिष्ट नागरिकता के संस्कार देने के उद्देश एवम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के ध्येय के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे अभिनव एवम उत्कृष्ट पहल के रूप में आमला नगर में 32.85 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर ग्राम से लेकर नगर तक गजब का उत्साह है ।
विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिया निमंत्रण*
क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नागरिकों को शहर में शिक्षा के मंदिर के रूप में स्थापित होने वाले सी एम राइज स्कूल की की आधार शिला रखने के भूमिपूजन कार्यकर्म में आमंत्रित किया जा रहा है।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से संभव हुआ सी एम राइज स्कूल का निर्माण
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से प्रथम चरण में स्वीकृत सी एम राइज स्कूल के निर्माण में आ रही जमीन एवम तकनीकी समस्याओ के निराकरण के साथ ही नगर में , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने भव्य सर्वसुविधा युक्त सीएम राइज स्कूल का निर्माण संभव हो पाया है ।
स्कूल निर्माण पूर्ण होने पर छात्र छात्राओं को नगर में न सिर्फ भव्य सुसज्जित एवम सुरक्षित भवन मिलेगा बल्कि वो तमाम सुविधाएं भी मिलेगी जो बड़े निजी स्कूलों में होती है जैसे उच्च स्तरीय प्रयोगशाला ,सुविधा युक्त खेल मैदान कंप्यूटर लैब आदि । सी एम राइज स्कूल में आकर्षक भवन के साथ साथ आधुनिक शिक्षा देने के लिए दक्ष एवम पत्र शिक्षक की नियुक्ति का भी प्रावधान है।