बूथ विस्तारक योजना को लेकर शक्तिकेन्द्रों पर हुआ बैठक का आयोजन।

RAKESH SONI

बूथ विस्तारक योजना को लेकर शक्तिकेन्द्रों पर हुआ बैठक का आयोजन। 

शाहपुर। आज बूथ विस्तारक अभियान 2को लेकर जिला संगठन के निर्देशनुसार शक्तिकेन्द्र क्रमांक3 पर बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें शक्तिकेन्द्र के प्रभारी कुलदीप चौधरी ने उपस्थित होकर सभी लोगो को बूथ पर सक्रिय रूप से कार्य करने का आव्हान किया।वही मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे ने संगठन की रीति नीति से परिचय कराया।वही घोड़ाडोंगरी विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी ने केंद्र व राज्य सरकार की चल रही जनहितैषी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बूथों तक पहुँचाकर प्रसार प्रचार किया जाए।इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र के विस्तारक श्याम प्रजापति,द्वारका प्रसाद राठौर,अशोक बरखने,पदम् तिवारी,उदयन दुबे,सोहन प्रजापति,अतुल महतो,अजय प्रजापति,शुभम वागद्रे,कमलेश प्रजापति,गोकुल उइके,अशोक लोखंडे,आशीष राठौर अन्य लोग उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!