गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित,  अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी l

RAKESH SONI

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित, 

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी l

बैतूल। गणतंत्र दिवस-2023 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एसपी मंडराह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राज्य शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री मंडराह ने बताया कि राज्य-स्तर, जिला, जनपद पंचायत और पंचायत मुख्यालयों पर किये जाने वाले आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर पर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रतिवर्ष अनुसार राष्ट्रगान एवं पुलिस, होम गार्ड्स, एसएएफ इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।

बैठक में कहा गया कि सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाएंगे। कार्यालय प्रमुख प्रात: 8 बजे अपने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्षों की भांति प्रात: 8 बजे या इसके पूर्व ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया जाए। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!