बैंक आफ इंडिया एम्प्लाई यूनियन की वृहद बैठक का आयोजन हुआ
बैंक प्रबंधन और सरकार से मिलने वाली चुनौतियों पर हुआ मंथन
आमला। बैंक आँफ इंडिया एम्पलाई यूनियन खंडवा इकाई के बैतूल एवं हरदा जिले के कामरेड्स की मीटिंग का आयोजन बैतूल मे सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्धेश्य संगठन की मजबूती एवं वर्तमान परिपेक्ष मे प्रबंधन और सरकार से मिलने वाली चुनौतियों तथा उसके प्रति आगमी तैयारियों तथा साथ आए नए साथियों के लिए संक्षिप्त वर्कशॉप का आयोजन हुआ।इस बैठक में कामरेड यु एस वर्मा जरनल सेक्रेटरी इंदौर कामरेड नवीन मोदी
कामरेड प्रमोद चतुर्वेदी, कामरेड कृष्णा बचानिया,कामरेड श्रीकांत सिंन्दे,कामरेड निलेश भाटी, कामरेड सुनील बारी विशेष रूप से उपस्थित रहें। वही बैतूल जिले के आमला से मनोज कुमार वाधवा बैतूल एरिया ब्रांचेज सेक्रेट्री और डिप्टी सेक्रेट्री अक्षय उपस्थित रहें।कामरेड यू एस वर्मा,जनरल सेकेट्री,कामरेड नवीन मोदी,कामरेड प्रमोद चतुर्वेदी,कामरेड कृष्णा वधानिया,कामरेड कंचन,कामरेड मनोज वाधवा और कामरेड अक्षय द्वारा अपने उद्बोधन में सभी साथियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।इस बैठक में बैतूल हरदा जिले के सभी बैंक आफ इंडिया शाखा के कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।महिला साथियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।उपस्थित वक्ताओं ने उपस्थित कर्मचारी साथियों का उत्साह वर्धन किया।तथा उनके कार्य करने वाले तौर तरीके और उसके साथ प्रबंधन के साथ आने वाली चुनौती से कैसे निपटा जाए इस बारे में मंथन हुआ और इसके बारे में विस्तार से बताया गया।साथ ही कर्मचारी साथियों के हितों को ध्यान में रखकर किस प्रकार कार्य करना है उसके बारे मे भी चर्चा हुई।कार्यक्रम का कुशल संचालन आमला टाउन के कामरेड मनोज वाधवा एवं बैतूल ब्रांच के कामरेड अक्षय ने किया।अतिथियों के प्रेरणात्मक और ऊर्जावान उद्बोधन ने उपस्थित कर्मचारी साथियों में ऊर्जा तथा जोश का संचार किया।साथ ही यह भी तय हुआ कि अब साल में दो या तीन बार इस प्रकार की बैठकों का आयोजन किया जावेगा।बैठक में कर्मचारियो के हितार्थ तमाम बातें रखी गई।उपस्थित कर्मचारी साथियों ने पूरे जोश के साथ मिलकर यूनियन के साथ काम करने का निर्णय लिया और कर्मचारी साथियों के हक में आवाज बुलंद करने की बात कही।और अपना शतप्रतिशत सहयोग देने की बात कही।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईशान मंसूरी,नरेंद्र,अक्षय,मनोज कुमार,अजय पवार,रुपाली,कुलदीप ओझा,राहुल,कंचन आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियो ने कार्यक्रम की सफलता को स्वतः ही प्रमाणित किया।बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कर्मचारी जोश के साथ जुटे रहे।