पवित्र नगरी में राम नवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा।
मुलताई । माँ ताप्ती की नगरी मुलताई में राम नवमी- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के बस स्टैंड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारों के साथ शोभायात्रा में शामिल रहे, गाजे-बाजे डीजे गीत
साउंड पर शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई l रामनवमी के कुछ दिन पूर्व से ही दुर्गा हिंदू संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर रामनवमी पर निकाले जाने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियां की जा रही थी स्थानीय बस स्टैंड से श्याम 4:00 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली गईl शोभायात्रा में झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमें अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम का भव्य मंदिर सहित अन्य झांकियां शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र नजर आ रही थी, क्षेत्र के विधायक सुखदेव पांसे, जिला पंचायत अध्यक्ष बेतूल राजा पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि शोभायात्रा में शामिल हुएl छोटे बच्चे को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखा गयाl