Akshat kalash yatra: भगवान श्री राम के अयोध्या में भव्य मंदिर लोकार्पण के लिए पूजित अक्षत निमंत्रण भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

RAKESH SONI

भगवान श्री राम के अयोध्या में भव्य मंदिर लोकार्पण के लिए पूजित अक्षत निमंत्रण भव्य कलश यात्रा निकाली गई।


चोपना। अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत का आज
घोड़ाडोंगरी खंड के चोपना उपखंड में भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।

चोपना ग्राम के श्री हरिश्चंद्र ठाकुर मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई। एवं ग्राम के सभी मंदिरों से होकर सत्संग विहार मंदिर में संपन्न हुई ।इस भव्य शोभा यात्रा में माताएं बहनों एवं सभी गणमान्य राम भक्तों का सहयोग प्राप्त हुआ ।सभी ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई ।इस कार्यक्रम में लगभग 500 मातृशक्ति ने अक्षत कलश को लेकर भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित हुई।

चोपना ग्राम एवं अन्य ग्रामो के सभी राम भक्तों का भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी 2024 के श्रीराम मंदिर लोकार्पण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । भव्य कलश यात्रा का समापन विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री के द्वारा राम मंदिर लोकार्पण को लेकर विषय रखा गया।अंत मे सभी रामभक्तों को सत्संग मंदिर में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया ।इस भव्य कलश यात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद एवं सभी सामाजिक संगठनों का एवं सभी माताओ बहनों ओर सभी रामभक्तो का सहयोग प्राप्त हुआ। और इस भव्य कलश यात्रा को सफल बनाने में सब एकजुट होकर भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!