परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ पुलिस के परिवार का भव्य गरबा।
बैतूल। नवरात्रि के पावन अवसर में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं श्रीमती कमला जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन में पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस परिवार के लिए गरबा का आयोजन कराया गया, उक्त गरबा महोत्सव में विधानसभा चुनाव 2023 के आदर्श आचार संहिता का पालन किया गया , गरबा महोत्सव में 500 से अधिक पुलिस परिवार के बच्चों,
महिलाएं, पुरुषों ने शामिल हुऐ, गरबा की तैयारी लगभग 1 महीने पूर्व से ही शिक्षिका चंद्रिका सोनी द्वारा कराया जा रहा था ,दिनांक 20.10.2023 को एकदिवसीय गरबा का आयोजन किया गया, गरबा निर्धारित समय शाम 7बजे से पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर गरबा महोत्सव को प्रारंभ किया गया, रात्रि 10:00 बजे समाप्त हो गया। जिसमें 70 महिला एवं बालिकाओं द्वारा शानदार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ,
गरबा के दौरान पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें विभिन्न श्रेणियां में पुरस्कार रखा गया था
वेशभूषा विधा
बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान – भव्या
द्वितीय स्थान- रितिका मन्नशे
तृतीय स्थान – निशा
*महिला वर्ग*
प्रथम स्थान- पूजा चौधरी
द्वितीय स्थान-नीतू बामने
तृतीय स्थान- रक्षा पहाड़े
*गरबा नृत्य वर्ग*
बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान – जानवी बटके
द्वितीय स्थान- श्रद्धा नागदे
तृतीय स्थान – चुलबुल परते
*महिला वर्ग*
प्रथम स्थान- उमा गड़गे
द्वितीय स्थान-नीतू बामने
तृतीय स्थान- रूपा ठाकुर
पुरस्कार विजेताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणेश कुमार प्राण, जिला कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बेस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया
समाप्ति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों में काम के दबाव का असर न सिर्फ पुलिसकर्मी मे पड़ता है बल्कि उसके परिवारपर भी पड़ता है, इसलिए इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस परिवार के सदस्यों का तनाव कम करने में मदद मिलेगी।
वेशभूषा विधा
बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान – भव्या
द्वितीय स्थान- रितिका मन्नशे
तृतीय स्थान – निशा
*महिला वर्ग*
प्रथम स्थान- पूजा चौधरी
द्वितीय स्थान-नीतू बामने
तृतीय स्थान- रक्षा पहाड़े
*गरबा नृत्य वर्ग*
बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान – जानवी बटके
द्वितीय स्थान- श्रद्धा नागदे
तृतीय स्थान – चुलबुल परते
*महिला वर्ग*
प्रथम स्थान- उमा गड़गे
द्वितीय स्थान-नीतू बामने
तृतीय स्थान- रूपा ठाकुर
पुरस्कार विजेताओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणेश कुमार प्राण, जिला कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बेस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया
समाप्ति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों में काम के दबाव का असर न सिर्फ पुलिसकर्मी मे पड़ता है बल्कि उसके परिवारपर भी पड़ता है, इसलिए इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस परिवार के सदस्यों का तनाव कम करने में मदद मिलेगी।