छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर सारनी में होगे भव्य आयोजन
सारनी। नगर में 19 फरवरी दिन रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन शिवाजी प्रांगण सारनी में किया जाएगा क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन सारनी के अध्यक्ष विजय पडलक, सचिव सुनील काले ने जानकारी देते हुए बताया की समाज के आदर्श वीर पुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें सुबह 10 बजे वाहन रैली निकाली जाएंगी जिसमें समाज के सैकड़ों युवा साथी रहेंगे जिसके पश्चात सायं 4 बजे दीप यज्ञ महिला संगठन द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत होगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह परमार ,अति विशिष्ट अतिथि डीडी उईके सांसद बैतूल हरदा , सुखदेव पांसे पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मुलताई, प्रवीण देशमुख विधायक दिल्ली, डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक सारनी आमला, विशिष्ट अतिथि किशोर बरदे नगर पालिका अध्यक्ष सारनी,श्री विष्णु राणे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन भोपाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेंद्र वागद्रे अधीक्षक अभियंता सिविल विभाग सारनी क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ने समाज के लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।