सारनी में 660 मेगावाट की इकाई भी लगेगी और नगरीय क्षेत्र का विकास भी होगा :- मुख्यमंत्री
विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सारनी में उद्योग और नगरीय क्षेत्र के विकास का दिलाया भरोसा
सारनी। सारनी शहर को अपनी पुरानी पहचान दिलाने और यहां 660 मेगावाट की नई इकाई की स्थापना समेत अन्य मांगों को लेकर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की। उनके साथ आमला जनपद पंचायत के अध्यक्ष गणेश यादव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवरसिंह चौहान ने कहा कि सारनी में हर हाल में इकाई की स्थापना होगी और यहा मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी होगा।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान सतपुड़ा पावर प्लांट में आगामी दिनों में लगने वाली 660 मेगावाट की इकाई का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि सारणी के अस्तित्व को लेकर यहां के लोग काफी चिंतित हैं। इसके अलावा उन्होंने सुखाढाना के समीप औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए जल्द से जल्द अतिरिक्त बजट एवं कार्य शुरू करने की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सारणी में 660 मेगावाट की इकाई की स्थापना भी होगी और यहां का विकास भी होगा। रोजगार के नए साधन तैयार किए जाएंगे। नगर पालिका के अध्यक्ष श्री बरदे ने कहा कि सारणी क्षेत्र में मुख्य समस्या रोजगार की है। उन्होंने कहा कि 660 मेगावाट की आने के बाद रोजगार कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र विकास की काफी संभावनाएं हैं।। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत होने वाले कार्यों के लिए उन्होंने बजट की मांग भी की। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सारणी क्षेत्र की कई वार्ड में बिजली की समस्या है। इस पर नगरपालिका कार्य कर रही है किंतु आगामी समय में बजट की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने श्री चौहान ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी शहर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार का कार्य है। इस अवसर पर जनपद पंचायत आमला के अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजल बिजली जैसी समस्याएं है। इनके निराकरण के लिए भी मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत कार्य किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सतत विकास किया जाएगा। विधायक के साथ दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों की मुलाकात सकारात्मक रही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों का जीत पर सम्मान किया।