दूध से भरे टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर टैंकर के पहिए की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत
ऑटो एम्बुलेन्स से शव को अस्पताल पहुंचाया
नगरीय सीमा से सटे मोंग्या नाले के पुल पर हुई दुर्घटना
बैतूल। नेशनल हाईवे पर नगरीय क्षेत्र की सीमा से सटे ग्राम कामथ की सीमा में स्थित मोंग्या नाले के पुल पर बुधवार दोपहर में दर्दनाक हादसा घटित हुआ मार्ग से जा रहे दूध से भरे टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी और उसके बाद बाइक सवार महिला को कुचल दिया महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बुधवार को ग्राम चिल्हाटी निवासी दूध डेरी सचिव रमेश कसारे पत्नी भूरी बाई कसारे और भतीजी अंजना बुवाड़े 44 साल निवासी ग्राम डोहलन खापा पांढुरना के साथ बाइक पर सवार होकर मुलताई आ रहे थे। रमेश की पुत्री संध्या की शादी 11 फरवरी को है यह लोग शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए मुलताई आ रहे थे
दोपहर 2:30 बजे के दरमियान मोंग्या नाले के पुल पर मार्ग से जा रहे दूध से भरे टैंकर के चालक ने साइड लेने के दौरान रमेश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार अंजना नीचे गिर गई और टैंकर के पहिए की चपेट में आ गई ।दुर्घटना में अंजना के सिर से लेकर पेट तक का हिस्सा पहिए की चपेट में आने से बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की सूचना ऑटो एम्बुलेन्स चालक रमेश साहू द्वारा पुलिस को दी गई। शव परिवहन के लिए देर तक किसी वाहन की व्यवस्था नही हुई। ऐसे में अंजना के शव को चादर में लपेट कर ऑटो एम्बुलेन्स चालक यशवंत बिसन्द्रे ने अस्पताल लाया। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर लेकर भाग रहा था लेकिन नागरिकों ने टैंकर को रोक कर पुलिस थाने में खड़ा कराया।