प्राचार्य के हेयर डोनेशन की घोषणा से प्रेरित हुई एक दर्जन छात्राएं  4 फरवरी को बैतूल में लगेगा केश दान का कुंभ

RAKESH SONI

प्राचार्य के हेयर डोनेशन की घोषणा से प्रेरित हुई एक दर्जन छात्राएं 

4 फरवरी को बैतूल में लगेगा केश दान का कुंभ । 

बैतूल। तीन दिन बाद श्री अग्रसेन आईटीआई विनोबा नगर में आयोजित हेयर फॉर होप इंडिया केम्पेन को लेकर 9 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की महिलाओं में उत्साह है। हेयर डोनेशन के लिए रजिस्टे्रशन कराने बालिकाओं एवं महिलाओं में उत्साह है। 1 फरवरी को जिले के सबसे बड़े जेएच कॉलेज की प्राचार्य डॉ विजेता चौबे ने भी कॉलेज में आयोजित कैंसर जागरुकता कैम्पेन के दौरान 12 इंच बाल कैंसर सरवाईवर के लिए दान करने की घोषणा की जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद एक दर्जन छात्राओं ने भी अपने हेयर डोनेशन करने की सहमति दे दी। हेयर फार होप इंडिया कैम्पेन बैतूल में पहली बार आयोजित हो रहा है। यह देश का पहला सामूहिक आयोजन है, जिसकी आधारशिला बैतूल में रखी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राध्यापक डॉ निहारिका भावसार ने भी प्राचार्य डॉ चौबे से प्रेरित होकर स्वयं भी हेयर डोनेट करने की घोषणा की और बताया कि उनकी मम्मी भी इस हेयर डोनेशन कैम्पेन में अपने हेयर डोनेट कर रही है। 

छात्राएं बोली नहीं जानती थी, हेयर डोनेशन भी होता है

श्री अग्रसेन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन बैतूल के तत्वावधान रेडक्रॉस सोसायटी बैतूल, वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस के सहयोग एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन में होने वाले अनूठे हेयर फार होप इंडिया कैम्पेन कार्यक्रम एवं कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए आज एक प्रतिनिधि मंडल जेएच कॉलेज पहुंचा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम ने कैम्पेन की जानकारी दी छात्राओं ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि हेयर भी डोनेट किए जा सकते है। प्राचार्य डॉ विजेता चौबे ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि वे स्वयं भी इस अभियान में सहभागिता कर रही है। उन्होंने कहा कि 12 इंच बाल यदि किसी के चेहरे की खुबसूरती लौटा सकते है और मायूसी दूर कर सकते है तो इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता। कार्यक्रम को श्री अग्रसेन महाराज नर्सिंग कॉलेज की वाईस प्रिंसपल दीपा मगरदे, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम, उपाध्यक्ष नीलम वागद्रे ने भी संबोधित किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!