जिला चिकित्सालय में कुष्ठ रोग दिवस आयोजित।
बैतुल। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर रविवार 30 जनवरी को जिला चिकित्सालय में 2 मिनट का मौन धारण कर 13 फरवरी तक चलने वाले कुष्ठ रोग पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत संकल्प वाचन किया गया एवं उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदाय की गई।
समाज में कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांति को दूर करने हेतु जानकारी दी गई। जानकारी में बताया गया कि कुष्ठ रोग के संभावित व्यक्तियों के शरीर के रंग में हल्के फीके दाग धब्बे, हाथ पैर में झनझनाहट, चेहरे में तैलीय तामिया चमक, शरीर में गठान आदि लक्षण हैं तो ऐसे संभावित कुष्ठ मरीज हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति को यथाशीघ्र सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए। उपचार में देरी से यह बीमारी विकृति पैदा करती है एवं प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर इसे ठीक किया जा सकता है तथा विकृति से बचाव भी हो सकता है। महात्मा गाँधी की जयंती को कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. एके बारंगा, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. ओपी यादव, कुष्ठ शाखा के श्री एके वर्मा, श्री शेखर हारोड़े, श्री राजेश मेहतो, श्री एलआर सागरे सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।