बैतूल के हेयर डोनेशन केम्पेन से जुड़ी मुम्बई की पूर्वी
कोरियर किये 12 इंच बाल बैतूल पहुंचे, कैंसर डे पर डोनेशन में किया जाएगा शामिल
बैतूल। आगामी 4 फरवरी को बैतूल में श्री अग्रसेन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन बैतूल के तत्वावधान रेडक्रॉस सोसायटी बैतूल, वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस के सहयोग एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन में होने वाले अनूठे हेयर फार होप इंडिया केम्पेन का आयोजन किया जा रहा है। इस मुहिम का असर बैतूल से मुम्बई तक देखा जा रहा है। मुम्बई से भी 12 इंच के बाल कोरियर से बैतूल पहुंचे है। इन्हें केंसर डे पर आयेाजित मुख्य कार्यक्रम में सभी डोनर्स के हेयर में शामिल किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी तो भेज दी चोटियां
मुम्बई निवासी पूर्वी कुंभारे की मम्मी विजया कुंभारे बैतूल की बेटी है। एक सप्ताह पहले जब पूर्वी ने बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की उपाध्यक्ष नीलम वागद्रे के सोशल मीडिया अकाउंट पर कैंसर पीड़ितों के लिए हेयर डोनेशन संबंधी पोस्ट देखी। जिसके बाद पूर्वी ने भी हेयर डोनेशन की इच्छा जाहिर की। पूर्वी नितिन-नीलम वागदे्र की भांजी भी है। चर्चा के बाद पूर्वी ने 12 इंच हेयर के अलावा पहले से काटकर रखे 20 इंच बालों की दो चोटियां भी कोरियर के माध्यम से श्रीमती वागदे्र को कोरियर कर दी है। शुक्रवार 28 जनवरी को पूर्वी का डोनेशन बैतूल पहुंच चुका है। बैतूल की इस मुहिम को लेकर डोनर्स, ब्यूटीशिन्स एवं आयोजकों में भी उत्साह है।
आप भी कर सकते है देश के अनजाने लोगों की मुस्कुराहट की वजह
होप फार हेयर इंडिया केम्पेन के आयोजक समाजसेवी अनिल राठौर के अलावा सह आयोजक एवं संयोजक टीम से गौरी बालापुरे पदम, नीलम वागद्रे, जमुना पंडाग्रे, दीपा मगरदे, मीना राठौर, कल्पना यादव, कल्पना गढ़ेकर सहित अन्य ने बैतूल वासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम का हिस्सा बनकर देश के अनजाने लोगों की मुस्कुराहटों की वजह बना जा सकता है। यह केम्पेन पूरे देश में पहली बार बैतूल जिले में हो रहा है। जिसमें एक साथ सैकड़ा भर से अधिक बालिकाएं, किशोरियां, महिलाएं, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी अपने 12 इंच हेयर का डोनशन अग्रसेन आईटीआई विनोबा नगर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में करेंगी।