सारनी के खिलाड़ियों ने ग्राम पंचायत लोनिया में मनाया गणतंत्र दिवस
रेड स्पोर्ट्स द्वारा ग्राम को खेल हेतु लिया गोद बच्चों को वितरित किया खेल सामग्री
सारनी:-गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर रेड स्पोर्ट्स के तत्वाधान में एवं सारनी क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा ग्राम लोनिया पहुंच कर 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया सारनी क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं रेड स्पोर्ट्स के संचालक अजय डांगी ने बताया कि ग्राम पंचायत लोनिया क्षेत्र के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया गया और रेड स्पोर्ट्स MP द्वारा ग्राम को खेल हेतु गोद लिया गया । इस अवसर पर जयवंत उत्कल फुटबॉल क्लब सारनी के अध्यक्ष युवा नेता समाजसेवी कुबेर डोंगरे ने रेड स्पोर्ट्स द्वारा प्रदान की गई खेल सामग्री बच्चों में बाटी खेल सामग्री पाकर ग्रामीण बच्चों का उत्साह देखने लायक था ऐसा लगा उनको जन्नत की खुशी मिल गई । इस अवसर पर सारनी नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी कीर्ति नायक बिरंचि महानंद योगेंद्र राजपूत रोमांच डोंगरे एवं रेड स्पोर्ट्स एवं जयवंत उत्कल फुटबॉल क्लब के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।