सामाजिक समरसता से ही हिन्दू संगठित – लक्ष्मीकांत पांडे

RAKESH SONI

सामाजिक समरसता से ही हिन्दू संगठित – लक्ष्मीकांत पांडे

सारणी। विश्वहिंदू परिसद बजरंगदल माध्य भारत प्रांत द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक समरसता के अभियान के तहत शोभापुर ग्राम में कतिया समाज एवं आदिवासी समाज के बंधुओं के साथ मिल जुल कर बजरंगदल के कार्यक्रताओं द्वारा रविवार को समरसता का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि पूरे मध्यभारत प्रांत के प्रत्येक जिले के सभी प्रखण्डों में सामाजिक समरसता का कार्य्रकम चल रहा है। जिसमे बजरंगदल के कार्यकर्ता समाज के जातिवाद एवं उच- नीच के भेद भाव को खत्म करने के लिए हिन्दू समाज की सभी छोटी जातियों को साथ लेकर के चलने के उद्देश्य

से समाज की छोटी जाति के लोगों से एवं दलित वर्ग के परिवारों से अनाज इकट्ठा कर दलित वर्ग के लोगों के साथ भोजन बनाकर सभी को एक स्वरूप बैठा कर भोजन कराना एवं करने का काम किया एवं ग्रामीण बंधुओं के बीच बजरंग दल की कार्यशैली से अवगत कराते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एक हिंदूवादी संगठन है जोकि प्रत्येक हिंदू वर्ग के साथ खड़ा है एवं हिंदू की कोई जाति नहीं होती हम सब एक हैं हमारा धर्म एक है। ऐसा भाव रख कर के समाज में काम करने से समाज के मतभेद एवं कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है तभी समाज में समरसता का भाव उत्पन्न होगा। मुख्य रूप से कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव ,प्रखंड संयोजक लल्लन यादव, नगर संयोजक निशांत भंडारे, नगर मंत्री पारस आटनेरे, नगर गौरक्षा प्रमुख मनजीत सिंह ठाकुर, नगर मीडिया प्रभारी आकाश गुजरे, मनोज सोनी, अजय सोनी, सोनू पाटील,विजय बिसनदरे,प्रदीप साहू,,अविनाश डेहरिया दिलीप सोनू डेहरिया आदि बजरंगी सम्मिलित हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!