राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना राष्ट्रीय गैर राजनैतिक संगठन ने जारी किया समाज मै सदस्यता जन जाग्रति अभियान अप्रेल, मई मे होगा संगठन द्वारा निशुल्क सामुहिक विवाह का आयोजन।
बैतुल। राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत समाज मे जन जाग्रति अभियान का शुभारंभ किया जिसके तहत हमारे साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय इं• पवन यादव यदुवंशम् सेना मध्यप्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष नारायण यादव जी साथी जगदीश यादव जी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश
सुनील यादव जी ज़िला उपाध्याय होशंगाबाद राजेश यादव जी ज़िला संरक्षक होशंगाबाद सांथ मे संगठन के दर्जनों साथियों ने जनजागृति सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत नगर बोङीपानी के ज़िला बैतूल मध्यप्रदेश के सैकड़ो साथियों ने संगठन कि सदस्यता ग्रहण की अभियान का शुभारंभ किया जिसमे जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव जी ने एक मुठी की तरह एक होकर रहने का संदेश दिया साथ ही संगठन द्वारा जा रहे समाज हित मे अभियानो को गति देकर सार्थक बनाए हेतु संकल्प लिया साथ हि संगठन द्वारा होशंगाबाद मे होने जा रहे यादव महा सम्मेलन के आयोजन पर अहम चर्चा की साथ ही जिले मे जल्द ही भव्य यादव भवन का निर्माण कर अप्रेल मई मे संगठन के वेनर तले किये जा रहे निशुल्क सामुहिक विवाह आयोजन किया जा रहा हे सामारोह के अहम् मुद्दों पर चर्चा कि
एक पहल समग्र यादव समाज को संगठित कर मजबूती प्रदान करने हेतु अग्रसर
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराया की राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना समाज को संगठित कर मजबूती प्रदान करने हेतु संकल्पित हे समय एक होकर मजबूती से काम करने का हे टुकङो टुकङो मे बटकर सिमित रहने का नही है ठाना है समाज को सशक्त बनाना है