छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा के PG तृतीय सेमेस्टर नियमित/एटीकेटी के विधार्थियों के परीक्षा फार्म 15 जनवरी से भरे जाएंगे- कुलदीप साहु

RAKESH SONI

छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा के PG तृतीय सेमेस्टर नियमित/एटीकेटी के विधार्थियों के परीक्षा फार्म 15 जनवरी से भरे जाएंगे- कुलदीप साहु

सारणी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से संबंधित समस्त महाविद्यालय के स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर नियमित/एटीकेटी परीक्षार्थियों हेतू परीक्षा फार्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 15 जनवरी से भरना प्रारंभ होंगे
कुलदीप साहु ने आगे बताया कि छात्र परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथियों का विवरण इस प्रकार है
15/01/202 से 25/01/2022 तक सामान्य शुल्क के साथ
26/01/2022 से 28/01/2022 तक 100₹ विलम्ब शुल्क के साथ
29/01/2022 से 31/01/2022 तक 300₹ विलम्ब शुल्क के साथ
01/02/2022 से 03/02/2022 तक 2000₹ विलम्ब शुल्क के साथ (माननीय कुलपति महोदय की अनुमति से) पीजी तृतीय सेमेस्टर के छात्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं
आकाश सिन्हा – 7000979034
मोनू सराठे – 9165281933
कुलदीप साहु -7771813873

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!