सरस्वती वि द्या मंदिर, सारनी में स्वामी विवेकानंद जयंती”युवा दि वस” के रूप में मनाई गई।
सारणी। “स्वाधीनता का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आज सरस्वती वि द्या मंदिर, सारनी में स्वामी वि वेकानंद जयंती “युवा दि वस” के रूप में मनाई गई। जि समें श्री यशवंत जी वराठे(कार्यपालन अभि यंता MPGCL) मुख्य अतिथि एवं श्री अम्बादास जी सुने(अध्यक्ष सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिति ) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कोवि ड-19 के प्रोटोकाल के तहत वि द्यालय के भैया/बहिनों ने गीत,भाषण, योगा तथा स्वामीजी के जीवन पर आधारि त लघुनाटि का की प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुने एवं मुख्य अतिथि श्री वराठे ने अपने उद्बोधन में स्वामी जी के पदचि न्हों पर चलने की प्रेरणा भैया/बहिनों को दी।अपने लक्ष्य को साधकर,युवाशक्ति को राष्ट्रहि त मेंअग्रसर होनेका आह्वान कि या। कार्यक्रम मेंवि द्यालय प्राचार्य प्रतापसिह राजपूत,श्री राकेश जी सोनी(अभि भावक प्रति नि धि ),अभि भावक व वि द्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे।मंच संचालन श्रीमती अनि ता कोसे दीदी एवं अति थि आभार श्रीमती प्रि या सहारे दीदी ने माना में भैया/बहि नों को ज्ञानवर्धक पुस्तकों का वि तरण कि या गया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत के साथ किया गया।