चोपना के पद्मावती महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह का शुभारंभ।
सारणी। पुर्नवास चोपना के पूंजी स्थित पद्मावती महाविद्यालय के संचालक डॉ. नरेश सरदार एवं सपना सरदार की प्रेरणा से महाविद्यालय पूंजी में स्वामी विवेकानंद की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे समय कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार महतो एवं प्रो. निशि परसाई द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य विजय कुमार महतो ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालकर कहा कि स्वामी जी के विचार सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी रोहित जैन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के रूप में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है। इस दौरान भाषण, निबंध, स्वच्छता अभियान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया जायेेेगा।प्रोफेसर दिनकर लिखितकर ने कहा कि जब तक देश का युवा सक्षम नहीं होगा, तब तक सशक्त देश का निर्माण किया किया जा सकता है। युवा ही देश की ताकत होता है, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रो. बलवंत परिहार ने सक्षम युवा सशक्त भारत विषय पर अपने विचार रखें। आज के कार्यक्रम भाषण और प्रतियोगिता में मोनिका बागची ने प्रथम, आंकाक्षा रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजनकर्ताओं में मुख्य रूप से सुष्मिता पॉल, अखिलेश राठौर, बिकास शाह , प्रणय नायक, प्रिया जगताप, नम्रता वैद्य शामिल रही। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंत में मंच से सभी का आभार प्रो. अल्सभा मंसूरी ने व्यक्त किया।