12 जनवरी को मनाया जायेगा प्रदेशव्यापी रोजगार/ स्व-रोजगार दिवस मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

RAKESH SONI

12 जनवरी को मनाया जायेगा प्रदेशव्यापी रोजगार/ स्व-रोजगार दिवस
मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

बैतूल। प्रदेश में 12 जनवरी को रोजगार एवं स्व-रोजगार दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला एवं राज्य स्तर पर एक दिवसीय कार्यक्रम किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल भोपाल में रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को रोजगार/ स्व-रोजगार के स्वीकृति एवं वितरण-पत्र दिये जायेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान झाबुआ, नीमच, बालाघाट, रीवा, ग्वालियर और टीकमगढ़ जिले के दो-दो हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे।
सभी जिला मुख्यालय पर रोजगार दिवस का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। इसमें स्व-रोजगार योजनाओं के अधिकतम 100 हितग्राहियों को स्वीकृति/ वितरण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता, प्रधानमंत्री मुद्रा, प्रधानमंत्री रोजगार स्वजन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों एवं ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्था (आरसेटी) से प्रशिक्षित युवाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये जायेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 12 जनवरी को दोपहर 1 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से न्यूज चैनल एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से किया जायेगा। इसे जिला स्तरीय कार्यक्रमों में दिखाने की व्यवस्था भी की जायेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!