भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में रखा मौन धरना प्रदर्शन।
सारणी।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वधान में सारणी शॉपिंग सेंटर अंबेडकर प्रतिमा के सामने भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा ,जिला महामंत्री कमलेश सिंह ,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे, विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिला मंत्री रंजीत सिंह ,विधायक प्रतिनिधि पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के आतिथ्य में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लगभग 2 घंटा तक मौन रहकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया ।इस अवसर पर जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि मोदी जी की सुरक्षा में चूक निश्चित ही राष्ट्रद्रोह के षड्यंत्र की रचना मानी जाए ।इसके लिए संबंधित लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए ।वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा ने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई है, निश्चित ही उचित कार्यवाही की जाए ताकि दोबारा कोई भी मुख्यमंत्री इस तरह की घटना करने से पहले हजार बार सोचे ।विधायक प्रतिनिधि सुधा रंजीत सिंह , सुधा चंद्रा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा इस तरह की कार्रवाई निश्चित तौर पर निंदनीय है ।भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा आज शॉपिंग सेंटर में पंजाब सरकार के विरुद्ध मौन धरना प्रदर्शन कर विद्रोह जताया जा रहा है ,और मांग की जाती है कि पंजाब सरकार के जवाबदार अधिकारियों के लिए उचित से उचित दंडात्मक कार्यवाही किया जाए ।इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे ने सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रीकरण कर संपूर्ण जिले कार्यक्रम करने का संदेश दिया एवं अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से पंजाब सरकार के जवाबदार अधिकारियों के विरुद्ध शीघ्र अति शीघ्र जांच कर उन्हें उचित कार्यवाही करने का मांग की ।इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ,भाजपा मंडल के महामंत्री किशोर बर्दे, प्रकाश शिवहरे ,उपाध्यक्ष रवि देशमुख ,रेवा शंकर मगर दे, शिबू सिंह ,मंत्री कुबेर डोंगरे ,अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार नागले, महामंत्री प्रकाश डेहरिया, योगेश बर्थडे ,राहुल कापसे ,राहुल बरदे ,विनी राय, मुकेश यादव ,प्रवीण सोनी ,राकेश सोनी ,रूपलाल बेलवंशी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements