आमला मे हुवा युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन

RAKESH SONI

आमला मे हुवा युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन

आमला:- नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निष्क्रिय युवा मंडल उस सक्रियता से जोड़ने हेतु नए युवा मंडल का गठन करने को लेकर युवा मंडल विकास कार्यक्रम आमला व मुलताई ब्लॉक में संचालित किया जा रहा था जिसका आज आमला में किया गया जिसमें मुख्य रुप विमला मैथ्यूस व धनंजय सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ नेहरू युवा केंद्र बेतूल लाभकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए श्रीमती विमला मेथ्युस ने कहा है कि नेहरू युवा केंद्र निरंतर जनजागृति को लेकर के पूरे जिले में कार्य करता है जो एक सराहनीय कार्य है इस अवसर पर धन्नजय सिह ठाकुर ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए अपने व्यक्तिगत विचारों से युवाओं को लाभान्वित किया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एनवाईवी डालेन्द्र वागद्रे, पूर्व एन वाई वी प्रेमलता बछले, पूर्व एन वाई वी काजल खातरकर , मगल बछले,
युवा मंडल अध्यक्ष निलेश सिहाने युवा मंडल अध्यक्ष दीपक डोंगरे शीतल राठौर ,पुष्प लता, उर्मिला यादव, मुस्कान तोमर, आंचल राठौर ,संतोषी, पूजा गोखले, सरिता ,ज्योति ,किरण बामने ,करिश्मा ,नैना बेले, अंजलि ,काजल, आदिती नंदेश्वर एवम आभार व्यक्त प्रेमलता बछले ने किया जिसमें सृष्टि देशमुख खेमराज, सहित बड़ी संख्या में युवा मंडल महिला मंडल उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!