एसडीएम की अपील पर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीख बढ़ी

RAKESH SONI

एसडीएम की अपील पर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीख बढ़ी

स्व० विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन का शुभारंभ 26 जनवरी से किया जाएगा

सारणी। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में आगामी 9 जनवरी से होने वाले अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पर स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शाहपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी माननीय अनिल सोनी जी के अपील से तारीख बढ़ाई गई ।
आज दिनांक 7 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे शाहपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी माननीय अनिल सोनी जी ने आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में बुलाई इस बैठक में उन्होंने आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह ,सुधा चंद्रा नन्हे सिंह ,बहादुर थापा एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि वर्तमान समय में शासन की गाइडलाइन को देखते हुए 200 लोगों की भीड़ से ज्यादा कोई कार्यक्रम करना संभव नहीं है । जो कि स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में होने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत बड़े स्तर पर होता है ।भीड़ बहुत ज्यादा होती है, इसलिए इसकी तारीखों में अभी फिलहाल बढ़ोतरी की जाए ।कोरोना की बढ़ती स संख्या को लेकर जिला प्रशासन मेला एवं भागवत कथा पर रोक लगा रखी है आप भी संकट की घड़ी में शासन प्रशासन का सहयोग करें। आयोजन समिति के संरक्षक की ओर से रंजीत सिंह जी ने कहां की ये टूर्नामेंट राज्य स्तरीय टूर्नामेंट है ।इसमें मध्य प्रदेश से बाहर की टीमें भी भाग लेती है और यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट होता है लगभग 5 से 10 हजार के बीच में दर्शक खेल का आनंद लेते हैं ।1500 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। इसलिए सभी अयोजन समिति के सदस्यो ने अनुविभागीय दंडाधिकारी माननीय अनिल सोनी जी को यह आश्वासन दिया कि हम इस टूर्नामेंट को आपके अनुरोध पर आगामी 25 जनवरी तक इसे लंबित किया जाता है । क्योकि आमला सारनी क्षेत्र के विधायक योगेश पंडाग्रे जी ने भी आयोजन समिति से इस प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था जिस पर सभी सदस्य समिति जताई। सभी संरक्षकगण खेल प्रेमी जनता से खेद व्यक्त करते हुए कहां की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी बैनर पोस्टर आमंत्रण पत्र छप चुके थे । 100 टीमो ने एंट्री करा ली थी लेकिन लोगों की भावनाओं का कदर करते हुए इस टूर्नामेंट को संचालित किया जाएगा ,वर्तमान समय में हम 9 तारीख को शुभारंभ नहीं कर पा रहे इसके लिए हम सभी को खेद है, परंतु बाबा मठारदेव की असीम कृपा से हम इस टूर्नामेंट का शुभांरभ 26 जनवरी से स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर इस बैठक में मुख्य रूप से योगेश बर्डे ,प्रकाश डेहरिया, किशोर डेहरिया खुशीलाल पवार, अजय प्रजापति ,सुभाष सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!