संगीत का एक नया सफर वॉइस ऑफ बेतुल का फाइनल ऑडिसन 9 जनवरी रविवार को बेतुल में

RAKESH SONI

संगीत का एक नया सफर वॉइस ऑफ बेतुल का फाइनल ऑडिसन 9 जनवरी रविवार को बेतुल में


बैतूल:- बेतुल जिले के संगीत प्रेमियों की कला को निखारने के लिए 21 वर्ष से कम उम्र के कलाप्रेमियों के लिए संगीत प्रतियोगिता  Voice of Betul संगीत का एक नया सफर का आयोजन किया जा रहा है जो कि मिरेकल अकेडमी सिविल लाइन बेतुल में पहल सातवाँ सुर संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन दिन रविवार 9 जनवरी को 1 बजे से होना है जिसमे प्रतिभागियों द्वारा अपने खुद के वाद्य यंत्र या कराओके के माध्यम से प्रस्तुति देना है इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी फेसबुक या इंस्टाग्राम voiceof betul पर गुगल लिंक के माध्यम से अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकते है
या +919522337447 व्हाट्सप्प पर सम्पर्क करा सकते है |

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!