रामकथा वाचक प्रेमभूषण महाराज को तुलसी पौधा व साहित्य भेंट कर सम्मानित किया

RAKESH SONI

रामकथा वाचक प्रेमभूषण महाराज को तुलसी पौधा व साहित्य भेंट कर सम्मानित किया

श्री योग वेदांत सेवा समिति ने समाज से पर्यावरण व वैचारिक प्रदुषण दूर करने का दिया संदेश

बैतूल। शहर के बड़ोरा में श्री रामकथा वाचक प्रेमभूषण महाराज की चल रही नौ दिवसीय श्री रामकथा का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर जिले की समाजसेवा व धार्मिक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान द्वारा समिति के साधकों के साथ व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य प्रेमभूषण महाराज को तुलसी का पौधा, भगवद्गीता व पूज्य संत श्री

 

 

आशारामजी बापू का सत्साहित्य, ऋषिप्रसाद व तुलसी रहस्य भेंट किया। श्री मदान ने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य जनसेवा के साथ समाज से पर्यावरण व वैचारिक प्रदूषण दूर कर समाज को जागरूक करना है। विदित हो कि पूज्य प्रेमभूषण महाराज द्वारा पूर्व में आयोजित कथाओं में कई बार संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र ससम्मान रिहाई का समर्थन करते हुए कहा है कि संत आशारामजी बापू सच्चे संत और महापुरुष है, जो दिखाया जाता है व पूर्णत: सत्य नही है उनकी शीघ्र रिहाई होनी चाहिए। सरले परिवार द्वारा आयोजित कथा के समापन पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व शिक्षाविद कांतू दीक्षित, सांसद डीडी उइके, मुकेश खंडेलवाल,अलकेश आर्य, राजेश आहूजा श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान, सुरेंद्र कुंभारे, शैलू कुंभारे, अजय देवकते, प्रभाशंकर वर्मा, रविकांत आर्य, डॉक्टर राजकुमार मालवीय, मोहन मदान सहित सरले परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकार व बड़ी संख्या मे धर्मप्रेमी जनता मौजूद थी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!