15-18 आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

RAKESH SONI

15-18 आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

सांसद श्री डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया


बैतूल:- सांसद श्री डीडी उइके एवं विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा सोमवार को महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में 15-18 आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाओं के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उनके द्वारा स्कूलों में जाकर वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने आये बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें अन्य बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। इस दौरान क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य श्री मोहन नागर सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन लगाने के साथ सभी मास्क भी लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस दौरान विद्यार्थियों का टीका लगवाने के लिए उत्साहवर्धन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित बैतूल जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक, बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। जिले में 2007 में जन्मे बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है, उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!