बैतूल के 10 विकासखंड में ग्राम भारती महिला मंडल के द्वारा चयनित गांव में ” घर घर नल जल ” योजना हेतू कार्य किया जा रहा है
सारणी। जल जीवन मिशन बैतूल पी एच ई डी के माध्यम से जिला बैतूल के 10 विकासखंड में ग्राम भारती महिला मंडल के द्वारा चयनित गांव में ” घर घर नल जल ” योजना हेतू कार्य किया जा रहा है संस्था में दिनांक 31 .12 .2021 को कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं के कार्य की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में परियोजना प्रबंधक , क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवम् प्रचार प्रसार विशेषण प्रचार प्रसार विशेषज्ञ सभी विकासखंडों के उपस्थित रहें। सर्वे कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान हेतु चर्चा की गई। परीयोजना के तहत निर्धारित ग्रामों का सर्वे, जनसभा का आयोजन, जल स्वच्छता
समिति गठन, ग्राम सभा ग्राम का पी आर ए सर्वे, ग्रामीण स्तर पर 5 महिलाओं का चयन कर उन्हें जल जांच करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा । मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेतूल एवं भूपेंद्र सिंह मेनवे जिला सलाहकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में बैठक का संचालन किया गया एवं श्री लीलाधर गडेकर परियोजना अधिकारी एवं श्रीमती नंदा सोनी क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई । उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को नूतन वर्ष की शुभकामना के साथ संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा बैतूल जिला के सभी विकासखंडों में एक अच्छे कार्य करने के लिए कहा गया। कार्यकर्ताओं द्वारा नए वर्ष की कार्ययोजना बनाकर देने के लिए कहां । संस्था के कार्यकर्ता श्री रंजीत दुर्गे शबनम शेख , राजकुमार ठाकुर , हितकला विजयवार ,ज्योति बागड़े , सुनील दवाई , कविता एवं प्रह्लाद आरसे, सभी लोग उपस्थिति रहें।