सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका सीएमओ एवं तहसीलदार नहीं है गंभीर , नहीं दे रहे ध्यान।

RAKESH SONI

सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका सीएमओ एवं तहसीलदार नहीं है गंभीर , नहीं दे रहे ध्यान।

सारणी। सारणी के वार्ड क्रमांक 2 मोर डोंगरी रोड पाथाखेड़ा में निवास कर रहे लगभग 20 परिवारों के पास आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है। जिसके लिए वार्ड वासियों द्वारा 25 वर्षों से निरंतर प्रयास किया जा रहा है किंतु आज दिनांक तक रोड निर्माण नहीं हो पाया। लगभग 2 माह पूर्व नगरपालिका सारणी द्वारा सड़क निर्माण कराने हेतु टेंडर पास किया गया कार्य भी शुरू हुआ किंतु उसमें भी जिस भूमि पर सड़क निर्माण होना है उस में अतिक्रमण पाया गया । अन्य वार्ड वासियों ने तो अतिक्रमण हटा लिया किंतु अभी भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है । जिसके लिए वार्ड वासियों द्वारा क्रमशः सीएमओ एवं तहसीलदार को पत्र के माध्यम से एवं सीएम हेल्पलाइन में भी फोन लगाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर नगर पालिका सीएमओ का कहना है यह राजस्व का मामला है तहसीलदार ही इस मामले को हल कर सकते हैं , और तहसीलदार साहब का कहना है अभी चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त है , मौके पर आना संभव नहीं है।
ऐसी स्थिति को देखते हुए वार्ड वासियों ने हो रहे सड़क के आधे अधूरे निर्माण कार्य को रोक दिया है उनका कहना है कि पहले पूरी जगह जहां निर्माण कार्य किया जाना है उससे अतिक्रमण हटाया जाए फिर नगरपालिका नए सिरे से काम करवाये अन्यथा आधा अधूरा कार्य नहीं होने दिया जाएगा , क्योंकि जितना निर्माण कार्य किया जा रहा है उससे भी लगभग 20 परिवारों के आने जाने का कोई मार्ग नहीं खुल रहा है। वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि यदि सोमवार तक उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो वार्ड वासी मंगलवार को बैतूल जिला कलेक्टर से शिकायत कर समस्या का निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!