मेला परिसर में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएमओ, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण का निरीक्षण किया
आकर्षक रंगों में दिखेंगी आधार मंदिर की सीढ़ियां, लोहा पाइप की जगह स्टील की लगेंगी रैलिंग।
सारनी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने गुरुवार 23 दिसंबर को श्री मठारदेव बाबा के मंदिर पहुंचकर मेले के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां काम को तेजी से करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तलहटी मंदिर से शिखर मंदिर तक पानी पहुंचाने की तैयारियों का भी निरीक्षण किया।
श्री मठारदेव बाबा के मंदिर में आगामी 12 जनवरी 2022 से मेले का आयोजन प्रस्तावित है। इसे लेकर नगर पालिका ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर पालिका ने मंदिर व मेला परिसर की सफाई, चबूतरों व सीढ़ियों का सुधार कार्य के अलावा रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है । तैयारियों के बीच गुरूवार 23 दिसंबर को सुबह 11.30बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम मेला परिसर में पहुंचे। उन्होंने उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। आधार मंदिर से शिखर मंदिर तक पानी पहुंचाने की तैयारियों को देखा। इसकी टेस्टिंग पूर्व में ही करने को कहा। उन्होंने कहा साईं मंदिर गार्डन से आधार मंदिर तक की लाइन को दुरस्त रखा जाएं। संपवैल में पानी भरा रहें ताकि जरूरत होने पर शिखर मंदिर तक पहुंचाया जा सकें। सफाई का पूरा ध्यान रखें। श्री मेश्राम ने सीढ़ियों पर लगी लोहे के पाइप की रैलिंग को हटाकर स्टील रैलिंग लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा आधार मंदिर की सीढ़ियों के लिए पेंटिंग की डिजाइन भी फाइनल की गई। उन्होंने जहां भी बिजली के तार लगाए जा रहे हैं उनकी सावधानी से टेपिंग की जानी चाहिए। यहां हुए डामरीकरण कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया। श्री मेश्राम ने शिखर मंदिर जाने वाली सीढ़ियों का सुधार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने श्रमिकों से कार्य की जानकारी भी ली। सभी कार्यों को समय सीमा में करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिए।