आपकी सरकार आपके साथ अभियान के चौथे दिन वार्ड 4ओर 5 में शिविर में पहुंचे 48 से ज्यादा हितग्राही।

RAKESH SONI

आपकी सरकार आपके साथ अभियान के चौथे दिन वार्ड 4ओर 5 में शिविर में पहुंचे 48 से ज्यादा हितग्राही।

सारनी । आपकी सरकार आपके साथ अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लगातार वार्डवार शासन के निर्देशानुसार जनता की सुविधा के लिए शिविर लगाए जा रहे है । इसी क्रम में गुरुवार 23 दिसंबर को वार्ड 4 ओर 5 में शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती, वार्ड 5 पार्षद रेवाशंकर मगरदे, वार्ड 4 से भाजपा नेता मुकेश यादव भी शिविर में उपस्थित होकर हितग्राही को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए शिविर में शामिल हुए । आगामी 25 जनवरी तक सभी वार्डो में नगर पालिका की टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी । शिविर में समस्याओं के साथ – साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा । नगर पालिका सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आपकी सरकार आपके साथ अभियान 25 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है । चौथे दिन वार्ड 4,ओर 5 का एक साथ शिवाजी ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया । यहां लोगों ने पहुंचकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली । शिविर में दोपहर 2 बजे तक लगभग 48 हितग्राही पहुंचे । एनएलयूएम के नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि शिविर में हितग्राही मूलक योजना जैसे संबल योजना , कर्मकार , पेंशन , डे – एनयूएलएम , पीएम स्वनिधि , पथ विक्रेता , स्वरोजगार ऋण योजना एवं पी.एम. आवास का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है । रोजाना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे । शुक्रवार 24 दिसंबर को वार्ड 06 व 07 बाजार चौक सारनी , 25 दिसबंर को वार्ड क्रंमाक 8 व 9 में सरस्वती स्कूल रॉड सारनी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से जीएस पाण्डे, विनायक बागड़े ,, एन यू एल एम से रंजीत डोंगरे, ब्रजलाल मरकाम, रामराज यादव , उमेश परते , चंद्रमणि सोना , मुरारी यादव , निराकार सागर , सद्दाम अंसारी,रोशन बामने समेत अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!